पानी को लेकर संयुक्त राष्ट्र में गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, भारत ने दुनिया के सामने किया बेनकाब

पानी को लेकर संयुक्त राष्ट्र में गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, भारत ने दुनिया के सामने किया बेनकाब

India Pakistan Clash In UN: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया था। पाकिस्तान के नेताओं ने उस वक्त खूब गीदड़भभकी दी थी। लेकिन अब उनके अक्ल ठिकाने आने शुरु हो गए हैं। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में भारत पर सिंधु जल समझौते को तोड़ने का आरोप लगाया। हालांकि, भारत के UNने स्थायी प्रतिनिधि पी हरीश ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। उन्होंने पाकिस्तान के असली चेहरे को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया। हरिश ने कहा कि पाकिस्तान पहले ही भारत पर तीन युद्ध थोपकर और हजारों आतंकी घटनाएं कर सिंधु जल समझौते की भावना का उल्लंघन कर चुका है। उन्होंने आगे कहा कि सिंधु जल समझौते को लेकर पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है। भारत ने हमेशा जिम्मेदारी भरा व्यवहार किया है।

पाकिस्तान को UN ने लगी लताड़

दरअसल, शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र में सुरक्षा परिषद की एरिआ फार्मूला बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पाकिस्तान ने भारत पर सिंधु जल समझौते को तोड़ने के लिए बेबुनियाद और भ्रामक आरोप लगाए। जिसका जवाब देते हुए भारतीय प्रतिनिधि पी हरिश ने कहा कि 65 साल पहले भारत ने अच्छी भावना के साथ पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता किया था। समझौते की प्रस्तावना का उल्लेख करते हुए पी. हरीश ने कहा कि 'प्रस्तावना में साफ लिखा गया है कि ये समझौता अच्छी भावना और दोस्ती के साथ किया गया, लेकिन पाकिस्तान ने बीते 65 वर्षों में इस भावना का साफ उल्लंघन किया और भारत के खिलाफ तीन युद्ध लड़े और हजारों आतंकी हमले किए।'हरिश ने आगे कहा, 'बीते चार दशकों में आतंकी हमलों में भारत के 20 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है और सबसे ताजा आतंकी हमला पहलगाम का है, जिसमें निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया। इसके बावजूद भारत ने संयम से काम किया।'

पाकिस्तान को चौतरफा घेर रहा भारत

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सैन्य कार्रवाई करके यह साफ कर दिया कि वो परमाणु बम की गिदड़भभकी से डरने वाला नहीं है। भारत ने जहां एक और उनके कई एयरबेसों को तबाह करके पाकिस्तानी सेना को साफ संदेश दिया है। वहीं, भारत ने कूटनीतिक रूप से भी पाक को घेरने का प्लान बना रहा है। भारत सरकार की ओर से 7 टीमों को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया है। इस टीम का काम दुनिया के सामने पाकिस्तान का सच बताना है। पाकिस्तान किस तरह से आतंकवाद को पनाह देता है, ये सच्चाई भारत के प्रतिनिधि दुनिया को बताएंगे।

Leave a comment