
नई दिल्ली: भारत को एशिया कप के सुपर-4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दिया था। इस मैच में भारतीय गेंदबाज ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
टॉस हार कार पहले ब्ल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को तूफानी शुरूआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 31 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी की। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। विराट की 60 रन की पारी की मदद से ही भारत 181 के स्कोर तक पहुंच पाया। लेकिन भारतीय टीम अतिंम के ओवर ज्यादा कुछ नहीं कर पाई।
एक वक्त ऐसा था कि भारतीय टीम इस मैच को जीत सकती थी। लेकिन रवि बिश्नोई का 18वें ओवर में अर्शदीप ने एक साधारण सी कैच छोड़ दी। उस पाकिस्तान की टीम 18 गेंदों में 34 रन चाहिए थे। वहीं मैदान में आसिफ अली और खुशदील शाह नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर थे।
Leave a comment