
नई दिल्ली: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वामें एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां एक नाव पलटने से 15 लोग डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची। बता दें कि अभी तक 11 लोगों की बचा लिया गया है। चार लोग लापता अभी भी लापता है।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मुताबिक, यह हादसा नौशेरा जिले के कुंड पार्क क्षेत्र में हुआ, जहां ईद का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। इस दौरान सिंधु नंदी में एक नाव पलट गई। इस हादसे में 15 लोग नदीं में डूब गए। हादसे में 11 लोगों को बचा लिया गया है। साथ ही चार लोग अभी लापता है । इनकी तलाश की जा रही है।
दर्दनाक सड़क हादसा में 17 लोगों की मौत
इसी के साथ ही पाकिस्तान के सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां एक सवारियों से भरी बस खाई में जा गिरी। स हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 38 घायल हुए हैं। सभी तीर्थयात्री थे। सभी श्रद्धालु बस में सवार होकर बलूचिस्तान के खुजदर जिले में मुस्लिम सुफी दरगाह शाह नूरानी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जा रहे थे।
गृह मंत्री ने शोक व्यक्त किया
गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक मोड़ पर बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था और बस खाई में गिर गई। सभी यात्री सिंध प्रांत के थट्टा शहर के रहने वाले थे।
Leave a comment