अपने ही लोगों का सगा नहीं हुआ पकिस्तान , अटारी बॉर्डर पर नहीं खोल रहा गेट; दो देशो के बीच फसे मासूम लोग

अपने ही लोगों का सगा नहीं हुआ पकिस्तान , अटारी बॉर्डर पर नहीं खोल रहा गेट; दो देशो के बीच फसे मासूम लोग

Attari Border News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति लगातार बनी हुई है। भारतीय सरकार ने आतंकी हमले के बाद से ही अपनी आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान को लेकर कई कड़े फैसले लिए हैं। सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर उन्हें तुरंत भारत छोड़ने का आदेश दिया है। इस फैसले के बाद से ही दोनों देशों के बीच नागरिकों की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन अब पाकिस्तान ने सुबह से ही  अटारी बॉर्डर के गेट नहीं खोले हैं। पाकिस्तान न तो अपने नागरिकों को वापस ले रहा है और न ही  पाकिस्तान  में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस जाने दे रहा है। भारतीय इमिग्रेशन काउंटर पर इमिग्रेशन अधिकारी पाकिस्तान द्वारा गेट खोले जाने का इंतजार कर रहे हैं।
 
अटारी बॉर्डर पर गाड़ियों की लगी कतार
 
पाकिस्तान ने सुबह से अटारी बॉर्डर के गेट नहीं खोले हैं। ऐसे में दोनों देशों के बीच फंसे लोग सुबह से अपने देश वापसी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के अनुसार, पाकिस्तान ने अभी तक बॉर्डर के गेट नहीं खोले हैं। अटारी बॉर्डर पर सुबह से आए पाकिस्तानी नागरिक अभी भी गाड़ियों में बैठे पाकिस्तान जाने का इंतजार कर रहे हैं, जिस कारण से बॉर्डर पर अब गाड़ियों की लंबी कतार लग चुकी है।फंसे हुए लोगों को अपने देश वापसी की चिंता सता रही है। वे अपने परिवार और दोस्तों से दूर हैं और अपने देश में वापस जाने के लिए परेशान हैं। पाकिस्तान द्वारा गेट नहीं खोले जाने से उनकी परेशानी और भी बढ़ गई है।
 
सरकार की भूमिका
 
अब सरकार ने इस मामले को लेकर क्या कदम उठाती हैं, यह देखने वाली बात होगी। सरकार को दोनों देशों के बीच फंसे लोगों की सुरक्षा और वापसी के लिए जल्द से जल्द कोई समाधान निकालना होगा। फिलहाल, दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है और लोगों को अपने देश वापसी का इंतजार है। ऐसे में अटारी इंटरनेशनल बॉर्डर बंद करने के फैसले पर भारत सरकार ने 1 मई को पाकिस्तान के नागरिकों को बड़ी राहत दी । भारत सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि एक मई को अटारी इंटरनेशनल बॉर्डर से तमाम आवाजाही बंद किए जाने बावजूद अगले आदेश तक भारत में मौजूद पाकिस्तान के नागरिक अटारी बॉर्डर से वापिस अपने वतन लौट सकते हैं।
 

Leave a comment