भारत से बदला लेने मैदान में उतरेगा पाकिस्तान, इन गेंदबाजों को एशिया कप के लिए उतरने पर हुआ मजबूर

भारत से बदला लेने मैदान में उतरेगा पाकिस्तान, इन गेंदबाजों को एशिया कप के लिए उतरने पर हुआ मजबूर

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला है। इस मैच को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक तरफ दोनों ही टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों के चोट से परेशान है, जिसके वजह से प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने के आसार दिख सकते है। वहीं दूसरी ओर शाहीन अफरीदी चोट के चलते इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे है। इसके अलावा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मोहम्मद वसीम भी बाहर हो चुके है। ऐसे में अब क्यास यह लगाया जा रहा है कि बाबर आजम उस गेंदबाज को खिलाने को मजबूर है जिसे पहले एशिया कप स्क्वॉड में खराब फॉर्म के चलते जगह नहीं दी गई थी।

बता दें कि, हम किसी और की नहीं बल्कि हसन अली की बात कर रहे है, जिन्हें खराब फॉर्म के चलते एशिया कप के पहले 15 खिलाड़ियों में जगह नहीं दी गई थी।इस के साथ जब शाहीन अफरीदी बाहर हुए थे तब भी उनसे पहले मोहम्मद हसनैन को चुना गया था। पाकिस्तानी टीम हसन अली की फॉर्म को देखते हुए उन पर भरोसा नहीं जता रही थी। मगर अब मोहम्मद वसीम जूनियर के चोटिल होने के बाद ना सिर्फ इस तेज गेंदबाज ने टीम में जगह बनाई बल्कि अब भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का प्रबल दावेदार है। हसन अली पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाज हैं, उन्होंने अभी तक खेले 49 टी20आई मुकाबलों में 60 विकेट चटकाए हैं। वहीं बात हसनैन की करें तो उन्होंने 18 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। बाबर आजम भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में हसन अली के अनुभव को जरूर इस्तेमाल करना चाहेंगे।

अब बात करें पाकिस्तान के संभावित 11 कि तो इस मैच में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ नसीम शाह समेत हसन अली भी शामिल है।

Leave a comment