Pakistan: Imran Khan को लगा बड़ा झटका, साइफर केस में सुनाई गई 10 साल की सजा

Pakistan: Imran Khan को लगा बड़ा झटका, साइफर केस में सुनाई गई 10 साल की सजा

Pakistan Cipher Case: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। इमरान को साइफर केस में 10 साल की सजा सुनाई गई। पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान के अलावा पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी को भी इस केस में इतने ही साल की सजा सुनाई गई है। ऑफीशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत गठित स्पेशल कोर्ट ने दोनों नेताओं के खिलाफ यह फैसला दिया है। वहीं पीटीआई ने कहा कि वह इस फैसले को चुनौती देगी। खान के वकील नईम पंजुथा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "हम इस गैरकानूनी फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं।"

पहले भी एक मामले में सुनाई गई सजा

खान के सहयोगी जुल्फिकार बुखारी ने रॉयटर्स को बताया कि कानूनी टीम को पूर्व प्रधान मंत्री का प्रतिनिधित्व करने या गवाहों से जिरह करने का कोई मौका नहीं दिया गया, उन्होंने कहा कि कार्यवाही जेल में की गई थी। उन्होंने सजा को खान के प्रति समर्थन को कमजोर करने का प्रयास बताया। उन्होंने रॉयटर्स से कहा, "लोग अब यह सुनिश्चित करेंगे कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें।" बता दें, विवादों में घिरे पूर्व क्रिकेट स्टार को पहले भी भ्रष्टाचार के एक मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई थी।

क्या था मामला

दरअसल, सायफर केस एक डिप्लोमैटिक डॉक्यूमेंट से जुड़ा हुआ मामला है। फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की चार्जशीट में आरोप है कि उसे इमरान खान की ओर से कभी लौटाया ही नहीं गया, जबकि पीटीआई का लंबे समय से कहना था कि उस दस्तावेज में अमेरिका की ओर से धमकी थी कि इमरान खान को वहां के वजीर-ए-आजम (पीएम) के नाते बेदखल कर दिया जाएगा।

Leave a comment