खेल के मैदान पर पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, WCL के सेमीफाइनल में खेलने से भारत का इनकार

खेल के मैदान पर पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, WCL के सेमीफाइनल में खेलने से भारत का इनकार

India Pulled Out WCL Semifinal: खेल के मैदान पर पाकिस्तान को एक बार फिर से गहरी चोट लगी है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेड्स के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया है। यह मैच गुरुवार को होना था। भारतीय टीम का कहना है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह का मुकबला नहीं खेलना चाहते हैं। 

भारत चैंपियंस ने मंगलवार को वेस्टइंडिज चैंपियंस को सिर्फ 13.2ओवर में हराकर सेमीफाइल में एंट्री की। लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई। इससे पहले भी ग्रुप स्टेज का भारत-पाकिस्तान मैच रद्द कर दिया गया क्योंकि, खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के स्पॉनसर ने विरोध किया था। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक EasyMyTrip नाम की कंपनी, जो टूर्नामेंट की स्पॉन्सर थी। कंपनी ने कहा कि लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हम पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पीछे हट रहे हैं।

सुरेश रैना-शिखर धवन का खेलने से इनकार

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन ने भी कहा कि वह पाकिस्तानी के खिलाफ नहीं खेलेंगे। भारत की शुरुआत इस टूर्नामेंट में अच्छी नहीं रही। भारत को पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार मिली थी। वही, पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ मिलने के बाद भारत सेमीफाइनल में पहुंचा। 

गुप स्टेज मैच भी नहीं खेला गया

इससे पहले टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था। क्योंकि कई खिलाड़ियों ने उस मैच से हटने का फैसला किया था। शिखर धवन और हरभजन सिंह उस मैच से खुद को बाहर करने का ऐलान किया थै। शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक ईमेल भी शेयर किया था। जिसमें उन्होंने WCL आयोजकों को पहले ही बता दिया था कि भारत-पाकिस्तान के तनाव को देखते हुए वह मैच नहीं खेलेंगे।  

Leave a comment