
Pakistan News: पाकिस्तान में 2023 में होने वाले आम चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने अपना बयान जारी किया है, जिसमें उन्होनें कहा है, कि इस साल पाकिस्तान मे आम चुनाव नही होंगे। बल्कि ये चुनाव अगले साल जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में होंगे। इसके साथ हीचुनाव आयोग ने बताया कि ये निर्णय सभी निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन पर काम की समीक्षा के आधार पर लिया गया है।
बता दे, निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन की प्रारंभिक सूची 27 सितंबर को जारी की जाएगी। इसके साथ ही सभी आपत्तियों और सुझावों को सुनने के बाद 30 नवंबर को परिसीमन की अंतिम सूची जारी की जाएगी। 54 दिन के चुनाव प्रचार कार्यक्रम के बाद अगले साल जनवरी के आखिरी सप्ताह में चुनाव होंगे।
क्या है मसौदा संहिता ?
पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के अनुसार, चुनाव नियमों को अंतिम रूप देने से पहले सभी राजनीतिक दलों के साथ आचार संहिता का एक मसौदा तैयार किया गया है,
जिसमें कहा गया है, कि कोई भी राजनीतिक दल, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार और चुनाव एजेंट किसी का प्रचार नहीं करेंगे।
90 दिनों के अंदर ही कराए जाएंगे चुनाव
नेशनल असेंबली को उसके संवैधानिक कार्यकाल की समाप्ति के तीन दिन पहले भंग कर दिया गया था, और पाकिस्तान संविधान के अनुच्छेद 224 में कहा गया है, विधानसभा के विघटन के 90 दिनों के अंदर ही चुनाव कराए जाएंगे, इसके साथ ही चुनाव अधिनियम की धारा 17(2)के अनुसार प्रत्येक जनगणना आधिकारिक तौर पर प्रकाशित होने के बाद ही आयोग निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन करेगा।
Leave a comment