
Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव हुए थे। आम चुनाव होने के बाद से वहां सियासत काफी गर्म थी कि वहां पर किसकी सरकार बनेगी। अब वहीं नई सरकार के गठन का फार्मूला तय हो गया है। यहां PML-N गठबंधन की नई सरकार होगी इसके साथ ही दो पार्टियां पाकिस्तान पीपल्स पार्टी और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान अपना समर्थन देंगी।
शहबाज शरीफ होंगे प्रधानमंत्री
इसके साथ ही पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ होंगे। इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया है। इसी के साथ पीपीपी का राष्ट्रपति होगा। पार्टी ने साफ किया है कि वो आसिफ अली जरदारी को नया राष्ट्रपति बनाने जा रहे हैं।
नवाज शरीफ ने दिया धन्यवाद
उन राजनीतिक दलों को नवाज शरीफ ने धन्यवाद दिया है जिन्होंने पीएमएल-एन को समर्थन देने की घोषणा की है। ये पूरा घटनाक्रम पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने के बाद हुआ। बिलावल का कहना है कि उनकी पार्टी नई सरकार का हिस्सा नहीं बनेगी। लेकिन, वो पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी का समर्थन करेंगे।
कितनी हैं सीटें
बताते चलें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 266 सीटें हैं। जिसमें 265 सीटों के नतीजे जारी हुए हैं। वहीं सरकार बनाने के लिए 133 सीटों पर जीत की जरूरत होती है। इस चुनाव में सबसे ज्यादा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी।पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि आम चुनाव में सबसे ज्यादा 101 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इनमें ज्यादातर उम्मीदवार इमरान खान की पार्टी PTI के समर्थित हैं। उसके बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाजको 75 सीटेंमिली हैं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 54 सीटें मिलीं। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान को 17 सीटें मिलीं हैं। वहीं अन्य पार्टियों को भी 17 सीटें मिलीं हैं। तो वहीं एक सीट का नतीजा रोक दिया गया है।
Leave a comment