जय शाह के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, चेयरमैन ने ट्वीट कर निकाली अपनी भड़ास

जय शाह के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, चेयरमैन ने ट्वीट कर निकाली अपनी भड़ास

नई दिल्ली: बीसीसीआई सचिव जय शाहके एक कदम से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी बौखला गए हैं। उन्होंने बौखलाहट में जो ट्वीट किया है उससे साफ नजर आ रहा है कि वह लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।वही उनके ट्वीट पर पाकिस्तान के लोग उन्हें समझा रहे हैं कि वह पंगा ना ले क्योंकि पाकिस्तान अभी इतनी बड़ी ताकत नहीं है। जय शाह ने एशियन क्रिकेट काउंसिल का कैलेंडर जारी किया है जिसके बाद पीसीबी चीज उन्हें लगातार निशाना बना रहे हैं।

बतादे की नजम सेठी ने अपने ट्वीट के जरिए कहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग के शेड्यूल का भी ऐलान कर दें। जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष हैं और उन्होंने अगले 2सालों का शेड्यूल जारी किया जिसमें 2023और 24 में एशिया में होने वाले बड़े टूर्नामेंट शामिल है। वही नजम सेठी ने ट्वीट में लिखा है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल का एकतरफा कैलेंडर और स्ट्रक्चर जारी करने के लिए आपका धन्यवाद जय शाह। आपने पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023का भी कैलेंडर जारी किया। अब आपने इतना कर ही दिया है तो पीएसएल 2023का कैलेंडर भी जारी कर दें।

खुद ही फंस गए पीसीबी चीज

नजम सेठी ने जैसा को निशाना बनाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह यहां पर खुद ही फस गए।दरअसल उनके अपने ही लोग उन्हें पंगा ना लेने की सलाह दे रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि सेठी साहब, पंगा ना लो, बाद में पछताओगे। अभी हम इतनी बड़ी ताकत भी नहीं बने हैं।

Leave a comment