
Pakistan News: पाकिस्तान से सुरक्षाबलों पर हमले की बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि यहां पोलियो टीम की सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया गया है। इस हमले में 6 पुलिसवालों की मौत हो गई है। मामला पाकिस्तान के बाजौर का है।
पाकिस्तान में पुलिसवालों पर आतंकी हमला
जानकारी के अनुसार, बाजौर में पोलियो टीम की सुरक्षा में तैनात 5पुलिसर्मियों की मौत हो गई है। वहीं मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। हादसे में 22से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हमलावरों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया। इसको लेकर पुलिस का कहना है कि पुलिस पोलियो टीकाकरण टीमों को सुरक्षा प्रदान करने जा रही थी। इस दौरान बम धमाका हुआ। 5 जवान शहीद हो गए है। हालांकि घटना में और लोगों के मरने की आशंका है। उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों को खार अस्पताल ले जाया गया है, जहां आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
हमले में 5 पुलिसकर्मियों की मौत
पुलिस ने कहा कि पीड़ितों के इलाज के लिए अस्पताल द्वारा रक्तदान मांगा गया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हताहत हुए सभी पुलिसकर्मी थे। वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की सीनेटर शेरी रहमान ने बाजौर में पोलियो रोधी टीम की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों पर हमले की निंदा की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीपीपी विस्फोट में शहीद हुए पांच कर्मियों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है।
यह कोई पहली बार हमला नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्तान में सुरक्षाबलों पर कई बार आतंकी हमले किए जा चुके है। जिसमें सैंकड़ों पुलिसकर्मियों और जवानों की मौत हुई है।
Leave a comment