पाकिस्तानी मेजर को तालिबान ने मार गिराया, अभिनंदन को पकड़ने का किया था दावा

पाकिस्तानी मेजर को तालिबान ने मार गिराया, अभिनंदन को पकड़ने का किया था दावा

Pakistani Major Moiz Abbas Died: पाकिस्तान के दक्षिण वजीरिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को साल 2019में बालाकोट स्ट्राइक के दौरान हिरासत में लेने का दावा करने वाले पाकिस्तानी मेजर मोइज अब्बास शाह अब इस दुनिया में नहीं रहें। जानकारी के मुताबिक मेजर मोइज़ अब्बास शाह की अगुआई में पाकिस्तानी सेना दक्षिण वजीरिस्तान के सरगोधा इलाके में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी। इस मिशन को सर्विस ग्रुप के अधिकारी मेजर मोइज अब्बास शाह द्वारा लीड किया जा रहा  था। ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी सेना और TTP के बीच गोलीबारी में आतंकियों की गोली लगने से मेजर मोइज़ अब्बास शाह की मौत हो गई। साथ ही लांस नायक जिब्रान के भी मुठभेड़ में मारे जाने की खबरे भी सामने आ रही है।

TTP के 11सदस्यों को एनकाउंटर में मार गिराया

साल 2019में बालाकोट स्ट्राइक के दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में लेने का दावा करने वाले पाकिस्तानी मेजर मोइज़ अब्बास शाह और लांस नायक जिब्रान एक मुठभेड़ में मारे गए। पाकिस्तानी सेना के अनुसार, मेजर मोइज़ अब्बास शाह की अगुआई में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ एक ऑपरेशन चलाया जा रहा था। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि इस मुठभेड़ में TTP के 11सदस्य मार गिराए गए। हालांकि, इस ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से मेजर मोइज़ अब्बास शाह और लांस नायक जिब्रान की भी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में खुफिया जानकारी पर आधारित इस ऑपरेशन के दौरान दोनों सैनिक मारे गए।

क्या थी बालाकोट स्ट्राइक में विंग कमांडर अभिनंदन को हिरासत में लेने की कहानी?

14फरवरी 2019को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी हमले में 40 CRPF जवान शहीद हो गए। इसके जवाब में 26फरवरी को भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में JeM के आतंकी शिविर पर हवाई हमला किया, जिसमें कई प्रमुख आतंकी मारे गए। अगले दिन पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान, जो मिग-21बाइसन उड़ा रहे थे, ने एक पाकिस्तानी F-16को हवाई युद्ध में मार गिराया। लेकिन, उनके विमान को पाकिस्तानी मिसाइल ने निशाना बनाया, जिसके कारण उन्हें इजेक्ट करना पड़ा और वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में पहुंच गए, जहां उन्हें पकड़ लिया गया।

 

Leave a comment