
India-France Rafel Jet Deal: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल फ्रांस दौरे पर जाने वाले हैं। उससे पहले भारत और फ्रांस के बीच होने वाली स्ट्रैटजिक डिफेंस पार्टनरशिप को लेकर अपडेट आया है। बता दें कि फ्रांस ने 26राफेल मरीन जेट सौदे के लिए भारत को फाइनल प्राइस ऑफर किया है।
रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक कई दौर के बातचीत के बाद जेट की कीमत कम की गई है। अब फ्रांस की तरफ से भारत को सबसे न्यूनतम मूल्य ऑफऱ किया गया है। बता दें कि भारत और फ्रांस के बीच 26राफेल मरीन जेट खरीदने के लिए सौदे पर बातचीत हो रही है। इन्हें आईएनएस विक्रांत विमानवाहक पोत और विभिन्न ठिकानों पर तैनात किया जाएगा।
अजित डोभाल फ्रांस दौरे पर
दोनों देशों के बीच पिछले हफ्ते भी बातचीत हुई थी। जिसके लिए फ्रांस की एक टीम दिल्ली आई थी। वहीं, अजित डोभाल के फ्रांस दौरे पर भारत-फ्रांस रणनीतिक वार्ता के दौरान चर्चा की जानी है। जहां भारतीय एनएसए कल पेरिस में अपने फ्रांसीसी समकक्षों से मुलाकात करेंगे। यह सौदा भारतीय नौसेना के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वह अपनी समुद्री हमला क्षमता को मजबूत करने पर विचार कर रही है। इसी कड़ी में 26राफेल मरीन जेट पर बात हुई है।
26राफेल जेट को लेकर बातचीत
बता दें कि एनएसए अजीत डोभाल सोमवार यानी 30सितंबर से 1अक्टूबर तक फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। वहां वह अपने समकक्ष और अन्य सीनियर अफसरों संग बैठक करेंगे। इस दौरान राफेल को लेकर डील को तय किया जाएगा। भारतीय पक्ष नए साल के मार्च के अंत तक फ्रांस से इस वार्ता को पूरा करने के लिए उत्सुक है। यदि यह सौदा हो जाता है, तो डसॉल्ट एविएशन के राफेल मरीन जेट वर्तमान में तैनात मिग-29की जगह लेंगे। जो हाल के वर्षों में किसी फ्रांसीसी रक्षा निर्माता से लड़ाकू जेट की भारत की दूसरी बड़ी खरीद होगी। बता दें कि इस खरीद में 22सिंगल-सीट वाले राफेल मरीन विमान और चार दो- सीटर ट्रेनर राफेल शामिल है।
दुश्मनों का काल है राफेल
Leave a comment