
PM Shahbaz On Indus Water Treaty: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। अब भारत सरकार के इस फैसले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोड़ने की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।”इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शांति हमारी प्राथमिकता है और हम अपनी अखंडता और सुरक्षा पर कभी समझौता नहीं करेंगे। गौरतलब है कि सिंधु जल समझौते पर भारत सरकार की ओर से रोक लगाने के बाद पाकिस्तान में जल संकट गहराने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में पाकिस्तानी नेताओं की गीदड़भभकी लगातार सुनने को मिल रही है।
पाक पीएम की गीदड़भभकी
सिंधु जल समझौते पर रोक लगाने से पाकिस्तान के अधिकत्तर इलाकों में पानी का संकट बढ़ने वाला है। यही कारण है कि पाकिस्तान के पीएम को इस मामले में बयान देना पड़ा है। शहबाज शरीफ ने कहा कि हम किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। किसी को भी इस बारे में कोई गलती नहीं करनी चाहिए। यह देश 240 मिलियन लोगों का है, हम अपने बहादुर सशस्त्र बलों के पीछे हैं। यह संदेश जोरदार और साफ होना चाहिए।
बिलावल भुट्टो ने भारत को दी धमकी
सिंधु जल समझौते पर रोक लगाने के बाद से ही पाकिस्तानी नेताओं का बयान सामने आ रहा है। शुक्रवार को पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो ने कहा कि सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या उनका खून बहेगा। सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा। उन्होंने आगे कहा, “मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी। या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनना चाहता है।”
Leave a comment