“एक हैं तो सेफ हैं” वाले नारे पर भड़के ओवैसी, कहा-“अगर न्याय है तो भारत सुरक्षित है”

“एक हैं तो सेफ हैं” वाले नारे पर भड़के ओवैसी, कहा-“अगर न्याय है तो भारत सुरक्षित है”

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजियों का दौर जारी है। इस बीच भाजपा के तमाम नेता “बंटेगे तो कटेंगे”और “एक हैं तो सेफ हैं”जैसे नारे मंचों से लगाकर हिंदू समाज को एक रहने का संदेश दे रहे हैं। इस बीचइन नारों परऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया आई हैं। छत्रपति संभाजी नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, “पीएम मोदी के एक हैं तो सेफ हैं”वाले बयान पर मैं जवाब देना चाहता हूं कि अगर न्याय है तो भारत सुरक्षित है।“गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी महाराष्ट्र के 16 विधानसभा सीटों पर लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी के कुछ विधायक चुन कर विधानसभा भी पहुंचे थे।

महाराष्ट्र में मराठा बनाम ओबीसी कर रहे: ओवैसी

ओवैसी ने अपने भाषण में कहा, "मजलिस बोल रही है कि हम अनेक हैं तो अखंड हैं। मोदी एक करना चाहते हैं। RSS एक करना चाहता है। मैं कहता हूं इंसाफ है तो इंडिया सेफ है। संविधान है तो सम्मान है। आम्बेडकर जिंदा है तो गोडसे मुर्दा है। जितने छत्रपति शिवाजी महाराज को सच्चे दिल से मानने वाले हैं तो मोहब्बत है। पीएम मोदी महाराष्ट्र चुनाव में क्या कर रहे हैं, मराठा बनाम ओबीसी कर रहे हैं। ये एक की बात कर रहे हैं और हम अनेक की बात करते हैं। ये एक के नाम पर सबको लड़ाना चाहते हैं।"

धुले में पीएम मोदी का 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा

दरअसल, पिछले दिनों महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए धुले में एक रैली को संबोधित करते हुए 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा देते हुए पीएम मोदी ने कहा था, "कांग्रेस द्वारा एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का खतरनाक खेल खेला जा रहा है। ये खेल इसलिए खेला जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस कभी दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों को आगे बढ़ते नहीं देख सकती। यही कांग्रेस का इतिहास है। आजादी के वक्त कांग्रेस के समय बाबा साहेब आंबेडकर ने बहुत कोशिश की थी कि शोषितों-वंचितों को आरक्षण मिले, लेकिन नेहरू जी अड़े हुए थे कि किसी भी कीमत पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा। बहुत मुश्किल से बाबा साहेब दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण का प्रावधान करा पाए।"

Leave a comment