जल्द ही लॉन्च हो सकता है Oppo Find X2

जल्द  ही  लॉन्च हो सकता है Oppo Find X2

Oppo साल 2020 की पहली तिमाही में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X2 लॉन्च करने की तैयारी में लगा है।

पिछले हफ्ते चीन के शेंजेन शहर में हुए ओप्पो के इनोवेशन डे इवेंट में कंपनी ने फोन से जुड़ी कुछ जानकारियों को शेयर किया। रिपोर्ट्स की मानें को ओप्पो फाइंड X2 5G नेटवर्क सपॉर्ट और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएगा। इंडस्ट्री से जुड़े एक्सर्ट्स का कहना है कि कंपनी इस फोन को अगले साल फरवरी में बार्सिलोना में होने में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शोकेस कर सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार फाइंड X2 में फास्ट और दूसरे डिवाइसेज की तुलना में ज्यादा सटीक ऑटोफोकस दिया जा सकता है। इसके लिए कंपनी इस फोन में सोनी के कैमरा सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है।

ओप्पो फाइंड X2 में कंपनी दूसरे ओप्पो डिवाइसेज के मुकाबले बेहतर रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे सकती है। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी दी जाएगी। फोन का फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के अंदर दिया जा सकता है।

Leave a comment