Sushant Singh Rajput Sister Heartwarming Note: रक्षाबंधन के मौके पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन का बेहद इमोशनल नोट, कहा वो भाई नहीं जिसे गले लगा सकूं

Sushant Singh Rajput Sister Heartwarming Note: रक्षाबंधन के मौके पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन का बेहद इमोशनल नोट, कहा वो भाई नहीं जिसे गले लगा सकूं

नई दिल्लीबॉलीवुड के दिवंगतएक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने होने को है. लेकिन सुशांत के घर वाले अब तक सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं. रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने एक बहुत ही इमोशनल करने वाला नोट लिखा है. जिसे पढ़कर आपकी आँखों में भी आंसू आ जाएंगे. सुशांत के चले जाने पर उनकी बहनें राखी के मौके पर अपने भाई को बहुत मिस कर रही हैं. सुशांत की बहन अब उन्हे कभी राखी नहीं बांध पाएंगी.

सुशांत की बहन ने राखी के अवसर पर एक बहुत ही भावुक करने वाली कविता लिखी है.

गुलशन, मेरा बच्चाआज मेरा दिन है.आज तुम्हारा दिन है.आज हमारा दिन है.आज राखी है. सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने आगे लिखा 35 साल के बाद ये पहला मौक़ा है जब पूजा की थाल सजी है. आरती का दीया भी जल रहा है. हल्दी-चंदन का टीका भी है. मिठाई भी है. राखी भी है. बस वो चेहरा नहीं है जिसकी आरती उतार सकूं. वो ललाट नहीं है जिसपर टीका सजा सकूं. वो कलाई नहीं जिस पर राखी बांध सकूं. वो मुंह नहीं जिसे मीठा कर सकूं. वो माथा नहीं जिसे चूम सकूं. वो भाई नहीं जिसे गले लगा सकूं.

इसी के साथ ही सुशांत की बहन रानी ने लिखा है वर्षों पहले जब तुम आए थे तो जीवन जगमग हो उठा था. जब थे तो उजाला ही उजाला था. अब जब तुम नहीं हो तो मुझे समझ नहीं आता कि क्या करूं? तुम्हारे बगैर मुझे जीना नहीं आता. कभी सोचा नहीं कि ऐसा भी होगा. ये दिन होगा पर तुम नहीं होगे. ढेर सारी चीजें हमने साथ-साथ सीखी. तुम्हारे बिना रहना मैं अकेले कैसे सीखूं. तुम्हीं कहो.

रक्षाबंधन के खास मौके पर उनकी बहन उन्हें याद कर रही हैं. वहीं पुलिस भी जांच में जुटी है सुशांत सिंह के सुसाइड का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही हैं. 

Leave a comment