
Entertainment: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ओह माय गॉड 2इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में इस मूवी का टीजर आउट हुआ है, जिसे फैंस का काफी प्यार मिला। हालांकि इस टीचर से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गई हैं। जिसके बाद मूवी का जमकर विरोध हुआ। फिलहाल सेंसर बोर्ड ने इस मूवी की रिलीज पर रोक लगा दी है।
इस बीच ओह माय गॉड 2का पहला गाना 'ऊंची ऊंची वादी' रिलीज हो गया है।जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पहला गाना 'ऊंची ऊंची वादी' का टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
जिसके बाद आज वह सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है। रिलीज के कुछ ही देर बाद गाना वायरल हो गया। इस सॉन्ग में पंकज त्रिपाठी भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। वहीं गाने में अक्षय कुमार का लुक भी देखने लायक है। इस गाने को सुनकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं। इस सॉन्ग को फेमस सिंगर हंसराज रघुवंशी ने गाया है।

Leave a comment