Jammu Kashmir New CM: उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता चुने गए

Jammu Kashmir New CM: उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता चुने गए

J&K New CM, Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के बाद उमर अब्दुल्ला को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया है। ये फैसला नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक दल की बैठक में किया गया। इसी बैठक में उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना गया है। इस बैठक में सरकार बनाने को लेकर भी चर्चा की गई है। डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने भी इसकी पुष्टि की है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अब कांग्रेस से समर्थन पत्र प्राप्त करने की औपचारिकता बाकी है। जैसे ही वह प्राप्त होगा राजभवन मे जाकर उमर अब्दुल्ला उपराज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

श्रीनगर में हुई बैठक

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में दोपहर 12:30 बजे अपने विधायकों की बैठक बुलाई थी। ये पहले से ही तय था कि नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बनेंगे। क्योंकि पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी इसका ऐलान भी कर चुके थे। अब केवल गठबंधन की ओर से इसका औपचारिक ऐलान बाकी है। नई सरकार संभवत: शनिवार या सोमवार को शपथ ले सकती है।

आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर में 10 सालों के बाद विधानसभा चुनाव हुए है। जिसके नतीजे नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में रहे। कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस का दबदबा रहा तो जम्मू इलाके में बीजेपी का भी वर्चस्व दिखा। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। वहीं, कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं। चुनावी मैदान में खड़ी बीजेपी 29 सीटें जीतने में कामयाब रही। आपको बता दें. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं और PDP के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

Leave a comment