जम्मू-कश्मीर को 10 साल बाद मिलेगी सरकार, 16 अक्टूबर को CM पद की शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर को 10 साल बाद मिलेगी सरकार, 16 अक्टूबर को CM पद की शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला

New CM of J&K, Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रपति शासन को हटा लिया गया है। जिसके बाद बुधवार को नई सरकार का गठन हो जाएगा। 16 अक्टूबर को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

उपराज्यपाल ने दिया सरकार बनाने का न्योता

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला को सरकार बनाने का न्योता दिया है। उपराज्यपाल की तरफ से मिले न्योते को उमर अब्दुल्ला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर भी किया है। इस न्योते के अनुसार,  शपथ ग्रहण समारोह 16 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा।

राज्य की सबसे बड़ी पार्टी

जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 42 सीटें जीती थीं। इसके अलावा, पार्टी को कांग्रेस (6) और सीपीएम (1) के अलावा आम आदमी पार्टी के कई विधायकों ने भी समर्थन मिला है। इस तरह से 90 सीटों वाली विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार के पास 55 विधायकों का समर्थन है। .

राष्ट्रपति शासन को हटाया गया

वहीं, रविवार देर रात जम्मू-कश्मीर में 6 साल से लगे राष्ट्रपति शासन को हटा दिया गया था। गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के संबंध में 31 अक्टूबर 2019 को जारी आदेश तुरंत निरस्त हो जाएगा। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में पिछले विधानसभा चुनाव 10 साल पहले 2014 में हुए थे। राष्ट्रपति शासन के हटते ही प्रदेश में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।

Leave a comment