'फैमिली बचानी है तो भारत के सारे मुसलमान...', नूंह हिंसा पर KRK का बड़ा बयान

'फैमिली बचानी है तो भारत के सारे मुसलमान...', नूंह हिंसा पर KRK का बड़ा बयान

KRK Tweet on Muslims: बॉलीवुड में अपने आप को क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान अक्सर ही कुछ ऐसा बोल देते हैं जिस वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। वहीं कमाल आर खान ने एक बार फिर कुछ ऐसा बोल दिया है जिस वजह से चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।

मुस्लिमों को लेकर किया ट्वीट

दरअसल, कमाल आर खान ने मुस्लिमों को धर्म परिवर्तन करने की नसीहत दी है। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा मैं भारत के सभी मुसलमानों को सलाह देता हूं कि वो धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन जाएं क्योंकि आपके परिवार और बच्चों की जिंदगी किसी भी धर्म से ज्यादा महत्वपूर्ण है। अरब के लिए हम  भारतीय मुसलमान धर्मांतरित हुए और अब अरब देश इस्लाम को प्रोटेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए अपने परिवार को बचाने के लिए दोबारा धर्म परिवर्तन करना कोई गलत बात नहीं है।”

इस फिल्म क्रिटिक ने भी दिया विवादित बयान

सिर्फ केआरके नहीं एक और फिल्म क्रिटिक जिनका नाम उमर संधू है उन्होने भी मुस्लिम धर्म परिवर्तन को लेकर विवादित बयान दिए हैं। उमर ने अपने ऑशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा है, "भारतीय मुसलमानों को बांग्लादेश , नेपाल और भूटान  चले जाना चाहिए। भारत अब उनके लिए सुरक्षित नहीं है। यह उनके लिए "नरक" है। हिंदुओं को मानवता सीखनी चाहिए।"फिलहाल कमाल आर खान और उमर संधू के ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा हैं।

रजनीकांत को लेकर कही थी ये बात

इसके कुछ दिनो पहले केआरके ने मेगास्टार रजनीकांत पर विवादित टिप्पणी दी थी। केआरके ने रजनीकांत की एक तस्वीर साझा की थी  और उनकी ऊंचाई, व्यक्तित्व और शिक्षा पर कटाक्ष किया था । उन्होंने आगे उल्लेख किया कि भाग्य और रवैया ही एकमात्र कारक हैं जो उनके सुपरस्टारडम में योगदान करते हैं।उनके इस ट्वीट की भी काफी आलोचना हुई थी। 

Leave a comment