Nuh Violence: हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन, कांग्रेस विधायक मामन खान पर लगाया गया UAPA

Nuh Violence:  हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन, कांग्रेस विधायक मामन खान पर लगाया गया UAPA

Nuh Violence: हरियाणा में पिछले साल हुए नूंह हिंसा में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामल खान के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी यूएपीए कानून लगाए हैं। बुधवार को मामन खान के वकील ने जानकारी दी कि पुलिस ने प्राथमिकी में यूएपीए के तहत आरोप जोड़े हैं। पुलिस ने मामन खान पर पूर्व में हिंसा भड़काने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट साझा करने में शामिल संदिग्धों के संपर्क में रहने का आरोप लगाया था।  इसके अलावा उन पर प्राथमिकी में कुछ अन्य आरोप भी हैं।

नूंह हिंसा के मामले में मामन खान को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। उसे अदालत से बाद में जमानत मिल गई थी। वकील ताहिर हुसैन रुपरिया ने कहा कि उन्होंने अदालत से स्थिति रिपोर्ट मांगी जिसमें यह बात सामने आई कि नगीना थाने में दर्ज प्राथमिकी में यूएपीए की धारा भी जोड़ी गई है।

बजट सत्र में उठाए सवाल

वहीं इस वक्त हरियाणा में बजट सत्र भी चल रहा है इस दौरान हरियाणा विधानसभा में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने सवाल उठाया कि अदालत में चालान पेश होने के बाद नूंह थाने में दर्ज तीन मामलों और नगीना थाने में एक अन्य मामले में यूएपीए क्यों लगाया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि यूएपीए आतंकवादियों के खिलाफ लगाया जाता है।

दो समुदायों के बीच हुई थी हिंसा

31जुलाई को सोमवार के दिन दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई। हरियाणा के नूंह में एक धार्मिक जुलूस हिंसक हो गया, जिसमेंपथराव किया गया और कारों में आग लगा दी गई, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया। हिंसा गुड़गांव, फ़रीदाबाद और पलवल जिलों के कुछ हिस्सों में फैल गई।

कैसे हुई हिंसा की शुरूआत

दरअसल, हिंदू संगठनों की तरफ से तय था कि ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। मेवात में शिव मंदिर के सामने से बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी, तभी यात्रा पर पथराव शुरू हो गया। इस बृजमंडल यात्रा में बजरंग दल के कई कार्यकर्ता पहुंचे थे।

Leave a comment