फिल्म एनटीआर 30 में सैफ अली खान की हुई एंट्री, जानें किस किरदार में नजर आएंगे एक्टर

फिल्म एनटीआर 30 में सैफ अली खान की हुई एंट्री, जानें किस किरदार में नजर आएंगे एक्टर

जूनियर एनटीआर की फिल्म 'एनटीआर 30' (एनटीआर 30) को लेकर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं। फिल्म में तमाम बॉलीवुड सितारों की भी एंट्री हो रही है। जाह्नवी कपूर के बाद अब सैफ अली खान भी इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि ये खबरें पहले से ही आ रही थीं कि फिल्म में सैफ की एंट्री हो सकती है, लेकिन आज एक फोटो से ऑफिशियली साफ हो गया कि फिल्म में सैफ अली खान नजर आने वाले हैं।

एनटीआर 30 में सैफ अली खान की एंट्री

एनटीआर आर्ट्स के ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें सैफ अली खान जूनियर एनटीआर के साथ नजर आ रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि फिल्म में उनका नेगेटिव रोल देखने को मिलेगा। वैसे पहले सैफ निगेटिव रोल करने के लिए तैयार नहीं थे, ऐसी खबरें भी आई थीं, लेकिन अब लगता है कि उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है. बता दें, इससे पहले संजय दत्त ने साउथ सिनेमा में भी कदम रखा था और वह 'केजीएफ 2' में नेगेटिव रोल में भी नजर आए थे।

जाह्नवी कपूर भी एनटीआर 30 का हिस्सा हैं

बता दें, सैफ अली खान आखिरी बार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। सैफ बॉलीवुड के सीनियर एक्टर हैं और लोग उनकी एक्टिंग के कायल हैं. अब देखना होगा कि क्या वह 'एनटीआर 30' से साउथ सिनेमा में जगह बनाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' भी चर्चा में है। इस फिल्म में वह लंकेश की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सनी सिंह भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही ये बड़े बजट की फिल्म है, जो इसी साल रिलीज होगी।

Leave a comment