एनटीए ने यूजीसी NET परीक्षा के लिए नई तारीखों का किया ऐलान, जानें कब होगा पहला पेपर

एनटीए ने यूजीसी NET परीक्षा के लिए नई तारीखों का किया ऐलान, जानें कब होगा पहला पेपर

UGC NET Exam 2024: एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा 18 जून को रद्द कर दी गई थी। अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच दोबारा ली जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने शुक्रवार यानी 28 जून को यह घोषणा की है। पहले यह पेपर पेन पेपर मोड में आयोजित किया जाता था लेकिन अब यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित किया जाएगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा यूजीसी नेट की नई परीक्षा की नई तारीखों के मुताबिक यह परीक्षा 21 अगस्त 2024 से 4 सितंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। ये सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी।एनसीईटी 2024 परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही सीएसआईआर यूजीसी नेट 25 से 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा पहले से निर्धारित 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

सीबीआई के जांच में हुआ खुलासा

गौरतलब है कि नीट के अलावा इस पेपर लीक की भी जांच सीबीआई के द्वारा कि जा रही है। ऐसे में जब सीबीआई ने अपनी जांच शुरू की थी, तब पता चला था कि 16 जून को डार्कनेट और अन्य एन्क्रिप्टेड सोशल मीडिया चैनलो पर परीक्षा से ठीक दो दिन पहले लीक हो गया था। इस पेपर को 5 लाख रुपये से अधिक की कीमत पर बेचा गया था। पेपर कैंसिल ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा को भी प्रभावित किया जो 25 से 27 जून को आयोजित होने वाली थी। इसे शिक्षा मंत्रालय ने “अत्यधिक सावधानी के तौर पर”स्थगित कर दिया था, अगर यह परीक्षा और प्रश्नपत्र डार्क वेब पर लीक हो गए थे।

Leave a comment