अब वॉट्स्ऐप को कर सकेंगे दूसरे फोन में एक्सेस, बस करें ये काम

अब वॉट्स्ऐप को कर सकेंगे दूसरे फोन में एक्सेस, बस करें ये काम

नई दिल्ली: वॉट्सऐपअपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहता है। वहीं वॉट्सऐप एक बार फिर से एक धमाकेदार फीचर लेकर रहा है। जिसका इंतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे थे। दरअसल वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर लेकर आ रहे है जिसकी मदद से आप वॉट्सऐप को किसी दूसरे फोन में भी खो पाएंगे।

जल्द नए फीचर की होगी एंट्री

दरअसल फेसबुक हो या टेलीग्राम या फिर इंस्टाग्राम। हम इनको किसी दूसरे फोन में एक्सेस कर सकते है लेकिन  वॉट्सऐप को हम किसी भी फोन में एक्सेस नहीं कर सके है लेकिन अब  वॉट्सऐप अब इस पर काम कर रहे है और जल्द ही कंपनी वॉट्स्ऐप को एक्सेस करने का फीचर लेकर आएगी। कंपनी का कहना है कि इस पर काम किया जा रहा है और जल्द ही इस फीचर को  वॉट्सऐप में लाया जाएंगा।

जिस नए फीचर के लाने की बात कही जा रही है उसका नाम मल्टी डिवाइस सपोर्ट है।  इसको सेलेक्टेड बीटा टेस्टर्स के लिए जारी कर दिया गया है। जिससे यूजर्स दूसरे फोन में भी अपने अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे। WABetainfoने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें एक नया ऑप्शन दिया गया है। साथ ही लिखा है कि लिंक टू टैबलेट सपोर्ट के साथ फोन का भी सपोर्ट बीटा यूजर्स को मिल रहा है। इसके लिए लिंक्ड डिवाइस के ऑप्शन में Link with your phone का ऑप्शन मिलेगा।

कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल

इस फीचर के इस्तेमाल के लिए आपको QR कोड स्कैन करना होगा। जैसे आप वॉट्सऐप को डेस्कटॉप या वॉट्सऐप वेब पर चलाने के लिए यूज करते हैं। फोन को वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक करते ही आपके चैट्स दोनों फोन पर सिंक हो जाएंगे। हालांकि, लाइव लोकेशन, स्टिकर्स और ब्रॉडकास्ट जैसे फीचर्स सिंक नहीं होंगे। आप एक वॉट्सऐप अकाउंट से चार डिवाइस तक को ऐड कर सकते हैं।एक ही वॉट्सऐप अकाउंट से दो ज्यादा फोन्स को लिंक किया जा सकता है।

Leave a comment