अब बिना फोन नंबर से चलेगा WhatsApp! बस करें ये काम

अब बिना फोन नंबर से चलेगा WhatsApp! बस करें ये काम

नई दिल्ली: वॉट्स्ऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहता है। साथ ही यूजर्स को अलर्ट भी करता रहता है।वहीं एक बार फिर से वॉट्स्ऐप धमाकेदार फीचर लेकर आया है। जिसकी मदद से आप बिना नंबर के वॉट्स्ऐप को इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि ये फीचर बीटा यूजर्स के लिए जारी भी कर दिया गया है।

WABetaInfo ने रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्स्ऐप के नए फीचर में आप बिना नंबर के वॉट्स्ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको टैबलेट की जरूरत होगी यानी आप टैबलेट में बिना फोन नंबर के भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। टैबलेट पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सेकेंडरी फोन नंबर की जरूरत होती है। अगर आप प्राइमरी वॉट्सऐप को इसमें यूज करते हैं तो वो आपके फोन से लॉगआउट हो जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि बीटा टेस्टर्स फोन में चल रहे हैं वॉटसऐप से टैबलेट में क्यूआर कोड स्कैन करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

कंपनी ने एक जानकारी साझा की है। जिससे गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए जारी किया जा रहा है। ये ऐप का 2.22.24.8 वर्जन है। इसमें लेटेस्ट वॉट्सऐप फॉर टैबलेट का फीचर दिया गया है, लेकिन ये फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में ही है। इसको सेलेक्टेड बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध करवाया गया है। आने वाले समय में वॉट्स्ऐप का लेटेस्ट companion mode फॉर एंड्रॉयड टैबलेट ज्यादा यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।

Leave a comment