इंतजार... इंतजार... भारत और पाकिस्तान सीरीज का अब और इंतजार

इंतजार... इंतजार... भारत और पाकिस्तान सीरीज का अब और इंतजार

नई दिल्ली:  भारत और पकिस्तान के बीच सीरीज होने की कोई संभावना नजर नहीं है। बीसीसीआई भारतीय टीम के 2023-2027 तक का जो फ्यूचर टूर प्रोग्राम उसे जारी कर दिया है। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। जिसके बाद अगले पांच वर्ष तक दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी।

आपको बता दें कि BCCI ने सभी स्टेट एसोसिएशन को 2023-2027 तक का जो फ्यूचर टूर प्रोग्राम  भेजादिया गया है। जिसके बाद भारत को 2023 और 2027 के बीच कुल 38 टेस्ट, 42 वनडे, साथ ही 61 टी20 मैच खेले जाएंगे। बता दें कि भारत सरकार की मंजूरी मिलने तक BCCI पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकता है।

पिछले 10 सालों के बीच नहीं होगी सीरीज

बता दें कि पिछले 10 सालों से भारत और पकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।  इस शेड्यूल के जारी होने के बाद अगले पांच सालों तक दोनों देशों के बीच कोई श्रृंखाला नहीं खेली जाएगी। जानकारी के अनुसार भारत सरकार के मंजूरी मिलने के बाद दोनों देशों के बीच सीरीज खेली जा सकती है। लेकिन भारत और पाकिस्तान की टीम आईसीसी के टूर्नामेंटों में एक दूसरे खिलाफ खेल सकती है।

विश्व कप में एक दूसरे के आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्तान

इस वर्ष आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है। वहीं हाल ही में हुए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें दो भिड़ चुकी है।    

Leave a comment