
नई दिल्ली: वॉट्सऐप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए फीचर्स लेकर आता रहता है। कोई ही ऐसा व्यक्ति होगा जिसके फोन में वॉट्सऐप ऐप नहीं होगा या ये कह लो कि हरेक शख्स वॉट्सऐप ऐप का इस्तेमाल करता है। ऐसे में एक ओर धमाकेदार फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से आपको वॉट्सऐप पर कॉल करने के लिए एक अलग से बटन मिलेगा।
कॉल के लिए अलग होगा बटन
दरअसल वॉट्सऐप पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर लंबे समय से मौजूद है, लेकिन डेस्कटॉप पर आपको फोन की तरह कॉलिंग एक्सपीरियंस नहीं मिलता है। इस बीच कंपनी ने वेब वर्जन के बीटा वर्जन में साइड बार जोड़ा है। इस फीचर को Windows बीटा वर्जन 2.2240.1.0 पर स्पॉट किया गया था। साइड बार में यूजर्स को चैट लिस्ट, स्टेटस अपडेट और सेटिंग जैसे कई दूसरे ऑप्शन मिलते हैं। इस साइड बार में अब यूजर्स को कॉलिंग का भी ऑप्शन नजर आ रहा है यानी जल्द ही हमें वॉट्सऐप डेस्कटॉप वर्जन पर कॉलिंग के लिए मोबाइल की तरह ही एक अलग सेक्शन मिल सकता है।
इस फीचर के आने से वॉट्सऐप कॉलटैब में यूजर्स को डिवाइस की कॉल हिस्ट्री दिखाई देगी। वॉट्सऐप का ये फीचर 2.2246.4.0 बीटा वर्जन पर स्पॉट हुआ है। ये फीचर स्टेबल वर्जन पर कब तक आएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है, लेकिन इसे जल्द ही आपके सामने रखा जा सकता है।
Leave a comment