अब इस्तेमाल की गई बैटरियां वापस खरीदेगी कंपनियां, सरकार ने दिए आदेश

अब इस्तेमाल की गई बैटरियां वापस खरीदेगी कंपनियां, सरकार ने दिए आदेश

नई दिल्ली: इलेक्ट्रोनिक फोन से लेकर टीवी के रिमोट और बच्चों के खिलौनों में ज्यादातर चीजों में बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। जिसका समय 2-3 महीले का होता है 2 महीने के बाद आपको बैटरी बदलनी पड़ेगी और नई बैटरी खरीदकर पूरानी को फैंकना पड़ेगा। लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा।   

दरअसल सरकार ने कंपनियो को इस्तेमाल की गई बैटरियों को वापिस लेना के आदेश दिया है। सरकार द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया है कि बैटरी बनाने वाली कंपनियां अपने ग्राहकों से खराब बैटरियों का कलेक्शन करने के लिए कहा। इस मामले में  पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तनमंत्रालस ने नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकार ने कपंनियों को कहा है कि खराब बैटरियों को वापस लेने के लिए कपंनियां बैटरी बायबैक या डिपॉजिट रिफंड जैसी स्कीम शुरू कर सकती हैं। इस मामले में सरकार ने सख्ताई ये पालना करने की बात कही है।

इस कदम में सरकार का मानना है कि अगर कपंनियां ये काम करने लग जाती है तो इससे सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा मिल सकता है। ऐसा करने से खराब सामान कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही कंपनियों की मिनरल और माइनिंग पर निर्भरता घटेगी। वहीं बैटरी की कीमत भी कम होगी।

Leave a comment