Foreign Minister: "PAK से आतंकवाद और PoK खाली करने पर होगी बात" विदेश मंत्री का संघर्ष विराम के बाद आया बयान

Foreign Minister:

Foreign Minister: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध  विराम के पर उठ रहे सवालों पर स्पष्ट और कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि पाकिस्तान के साथ अब केवल दो ही मुद्दों पर बातचीत होगी, आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को खाली करना। 7 मई को भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच चार दिनों तक तीखी सैन्य झड़पें हुईं, जिसमें मिसाइल, ड्रोन और हवाई हमले शामिल थे।
 
जयशंकर का संदेश
जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, "ऑपरेशन सिंदूर: वादा पूरा हुआ। शांति ताकत से, और ताकत कार्यवाही से। भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी अटल नीति पर कायम रहेगा।" उन्होंने मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलट्टी से बातचीत में भी आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल आतंकवाद और PoK के मुद्दे पर ही होगी।
 
अंतरराष्ट्रीय फीडबैक
युद्ध विराम की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी इसे अपनी मध्यस्थता का परिणाम बताया, जबकि भारत ने इसे द्विपक्षीय समझौता करार दिया। ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने कहा कि यूके दोनों देशों के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ काम करने को तैयार है। वहीं, चीन ने पाकिस्तान के प्रति समर्थन जताया, जिसे भारत ने खारिज कर दिया।
जयशंकर का बयान भारत की नीति को और सख्त करता है, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई और PoK को भारत का हिस्सा मानने की प्रतिबद्धता शामिल है। जानकारों का मानना है कि यह संघर्ष विराम अस्थायी हो सकता है, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों जैसे उल्लंघन पहले ही देखे गए हैं। भारत ने साफ कर दिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी हमले को 'युद्ध की कार्रवाई' माना जाएगा।

Leave a comment