
Rule Changes In Tatkal Ticket Booking: अगर आप भी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर लाइन में लगकर तत्काल टिकट बुक करवाते हैं, तो अब आपकी यात्रा पूरी तरह बदलने वाली है। अब स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से टिकट कटाना आसान नहीं रहने वाला है। क्योंकि, रेलवे ने बुकिंग प्रक्रिया को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए नया नियम लागू कर दिया है।
अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी आधारित नियम लागू कर दिया गया। यानी अब काउंटर से तत्काल टिकट तभी मिलेगा, जब यात्री के मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी सफलतापूर्वक दर्ज किया जाएगा। यह कदम तत्काल टिकट में होने वाली धांधली, फर्जी बुकिंग और दलालों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है।
कैसे काम करेगा नया नियम
नए नियम के तहत जब कोई यात्री स्टेशन के काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराता है। तो उसे रिजर्वेशन फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा। बुकिंग दर्ज होते ही यात्री के फोन पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे काउंटर कर्मचारी को बताना होगा। ओटीपी सही होने पर ही टिकट कन्फर्म किया जाएगा। रेलवे का कहना है कि यह सिस्टम टिकट खरीद प्रक्रिया को पूरी तरह सुरक्षित बनाएगा और फर्जी पहचान या गलत मोबाइल नंबर देकर टिकट बुक करने की संभावनाओं को खत्म करेगा। रेलवे अब अगले कुछ दिनों में इस सिस्टम को सभी ट्रेनों के लिए लागू करने की तैयारी में है।
पहले भी बदले गए नियम
भारतीय रेलवे पहले ही कई बदलाव कर चुका है। जुलाई 2025में तत्काल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार आधारित ऑथेंटिकेशन शुरू किया गया है। इसके बाद अक्टूबर 2025में सभी जनरल रिजर्वेशन की पहले दिन बुकिंग के लिए ओटीपी आधारित ऑनलाइन सिस्टम लागू किया गया था। जिसे आम यात्रियों ने काफी स्वीकार किया और इससे टिकटिंग में पारदर्शिता बढ़ी। अब रेलवे ने इसी मॉडल को काउंटर बुकिंग तक बढ़ा दिया है।
Leave a comment