
Trump On Iran: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7शिखर सम्मेलन छोड़ने की खबरों के बीच एक बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने अपने मीडिया एकाउंट ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि "फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों प्रसिद्धि पाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने गलत तरीके से कहा कि मैं कनाडा में हो रहे G7शिखर सम्मेलन से इजरायल और ईरान के बीच "सीज़फायर" (युद्धविराम) पर काम करने के लिए वॉशिंगटन डी.सी. लौट गया। गलत! उन्हें बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं है कि मैं अब वॉशिंगटन क्यों जा रहा हूं, इसका युद्धविराम से कोई लेना-देना नहीं है। बात उससे कहीं बड़ी है। चाहे जानबूझकर हो या गलती से, इमैनुएल हमेशा गलत ही समझते हैं।"
ईरान पर क्या होने वाला है बड़ा हमला
ट्रंप के इस बयान के कई बड़े मायने निकाले जा रहे हैं। अमेरिका की तैयारियों और ट्रंप के बयानों से लग रहा है कि यूएस आर्मी भी ईरान पर बड़े हमले कर सकती है। वजह साफ है ईरान का परमाणु कार्यक्रम जारी रखना, जिसे लेकर अमेरिका लंबे समय से तेहरान को रोकने के लिए कहता रहा है। इसे लेकर अमेरिका और ईरान में लंबे समय से परमाणु वार्ता भी चल रही थी। मगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को जारी रखा था। इसके बाद ही इजरायली सेना ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। अब क्या अमेरिका ईरान के परमाणु ठिकानों को पूरी तरह तहस-नहस कर देने चाहता है?...ट्रंप का संकेत तो फिलहाल इसी ओर है।
ईरान से इजरायल और अमेरिका का क्या है झगड़ा?
हाल के वर्षों में इज़रायल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता रहा है। इसकी प्रमुख वजह ईरान द्वारा इजरायल पर हमला करने वाले हमास, हिजबुल्ला और हूती आतंकी संगठनों का समर्थन करना है। इतना ही नहीं, ईरान ने खुलकर इन आतंकी संगठनों के सपोर्ट में हाल ही में इजरायल पर 180 मिसाइलों से पहली बार हमला किया था। इसके बाद इजरायल ने भी तेहरान पर तत्काल जवाबी हमला किया था। मगर तब संघर्ष रुक गया था। अब गत हफ्ते जब इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर 200 से अधिक फाइटर जेट से हमला किया तो ईरान दहल गया। इसके बाद ईरान ने भी तेल अवीव को मिसाइलों से तबाह कर दिया। वहीं अमेरिका का ईरान से मुख्य झगड़ा तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर है। अमेरिका नहीं चाहता कि ईरान परमाणु बम बनाए। यही चिंता इजरायल की भी है। इसलिए इजरायल और अमेरिका दोनों मिलकर ईरान पर हमला कर सकते हैं।
Leave a comment