
NOKIA NEW LOGO: NOKIA COMPANY...जो भारत में कई सालों से चलता आ रही है। हालांकि अब भारत में इसका बोलबाला कम है। दरअसल नोकिया कार्पोरेशन की शुरुआत फिनलैंड के शहर टैम्पेयर में 12 मई, 1865 में संचार कम्पनी के रुप में हुई थी।जिसका बाद में विस्तार किया गया और फिनलैंड की राजधानी के पड़ोसी शहर कैलानिएमी, एस्प्रो में नोकिया कार्पोरेशन का मुख्यालय बनाया गया। इसके संस्थापक का नाम फ्रेडरिक इदेस्ताम है। इस बीच नोकिया ने एक बड़ा बदला किया है।
60 साल बाद कंपनी ने किया बदलाव
दरअसल नोकिया ने अपना आइकॉनिक लोगो को बदल दिया है और ये बदला 60 साल बाद किया गया है। हालांकि 1966 के बाद से नोकिया के लोगो में थोड़े बदलाव होते रहे हैं, लेकिन लोगो पूरी तरह से अभी बदला जा रहा है। लोगो बदलने के साथ ही ऐसा लग रहा है कि कंपनी अब मोबाइल बिजनेस के अलावा नेटवर्क बिजनेस पर एक बार फिर से फोकस करने की तैयारी में है।
नए अवतार मे नजर आया नोकिया
नोकिया के नए लोगो को पाँच शेप्स के साथ बनाया गया है जो मिल कर नोकिया दर्शाते हैं। नोकिया का लोगो हमेशा से ब्लू कलर में होता था, लेकिन अब ये भी बदल दिया गया है। इस पर नोकिया के सीईओ ने कहा है कि नोकिया अब सिर्फ़ स्मार्टफ़ोन कंपनी नहीं है अब ये बिज़नेस टेक्नोलॉजी कंपनी बन गई है। स्पेन के बार्सिलोना में Mobile World Congress चल रहा है और इसी दौरान कंपनी ने नोकिया के नए लोगो का ऐलान किया है।
कंपनी के सीईओ ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि ज्यादातर लोगों को नोकिया एक सफल मोबाइल ब्रांड के तौर पर ही पता है लेकिन नोकिया सिर्फ मोबाइल फोन के बारे में नहीं है। नोकिया ऐसा ब्रांड लेकर आना चाहती है जो नेटवर्क और इंडस्ट्रियल डिजिटलाइजेशन पर फोकस करेगा जो लेगेसी मोबाइल फ़ोन बिज़नेस से पूरी तरह अलग है।
Leave a comment