
Ambedkar Jayanti 2025: आज पूरे देश में आंबेडकर जयंती मनाई जा रही है। इसी को लेकर नोएडा में शोभायात्रा, जनसभा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसकी वजह से सड़कों पर काफी ज्यादा भीड़ और लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसको देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी की है।
बंद और प्रभावित सड़कें:
परी चौक से दिल्ली मार्ग: ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर परी चौक से चरखा गोल चक्कर, सेक्टर 94 होते हुए कालिंदी कुंज की ओर डायवर्ट।
महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी/चिल्ला
वाहनों को सेक्टर 37 के लूप से बॉटनिकल गार्डन की ओर मोड़ा जाएगा।
दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर 2 से सेक्टर 18
ट्रैफिक बढ़ने पर वाहनों को सेक्टर 18 की ओर डायवर्ट।
मयूर विहार/चिल्ला से परी चौक:
डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे से फिल्मसिटी फ्लाईओवर तक जाम होने पर वाहनों को सेक्टर 15ए/14ए फ्लाईओवर से सेक्टर 15 सिग्नल लाइट और रजनीगंधा चौक की ओर भेजा जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस की सलाह
वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, जैसे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे या अन्य कम भीड़ वाले रास्ते। सेक्टर 18, महामाया फ्लाईओवर, और परी चौक जैसे व्यस्त इलाकों से बचें। जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करें। नोएडा पुलिस ने फूलप्रूफ प्लान के तहत पार्किंग और ट्रैफिक प्रबंधन की व्यवस्था की है ताकि असुविधा कम हो। घर से निकलने से पहले रूट की जानकारी जरूर लें।
Leave a comment