यूपी में STF ने एक लाख के इनामी बदमाश को किया ढेर, RPF जवानों की हत्या का आरोपी

यूपी में STF ने एक लाख के इनामी बदमाश को किया ढेर, RPF जवानों की हत्या का आरोपी

Ghazipur Police Encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर में एक लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है। एसीटीएफ और गाजीपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बदमाश को गोली लगी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि एनकाउंटर में मारे गए बदमाश का ना जाहिद है। उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। बताया जा रहा है कि बदमाश आरपीएफ के दो जवानों की हत्या के बाद से फरार चल रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की देर रात यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और जिला पुलिस के साथ बदमाश की मुठभेड़ हुई। जिसमें एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हो गया। गोलीबारी में घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मारे गए बदमाश की पहचान बिहार के पटना निवासी मोहम्मद जाहिद के रूप में हुई है। जाहिद पर बीते 19 अगस्त को शराब तस्कर गिरोह के बदमाशों के साथ मिलकर आरपीएफ के 2 सिपाहियों को मारपीट कर चलती ट्रेन से नीचे फेंकने का आरोप था। जिसमें दोनों जवानों की मौत हो गई थी। जाहिद इस घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें, कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलखंड पर गहमर कोतवाली क्षेत्र में दो आरपीएफ जवानों का शव अलग-अलग स्थानों पर मिले थे। दोनों की हत्या की गुत्थी सुलझाने में गाजीपुर पुलिस और एसटीएफ जुटी थी। जॉंच से पता चला कि इसके तार बिहार के शराब माफियाओं से जुड़े हुए हैं। हत्याकांड में शामिल छह शातिर किस्म के बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इनमें से एक मुठभेड़ के बाद घायल हो गया था।

इन आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें पटना के बिहटा का रहने वाला प्रेमचंद वर्मा मुठभेड़ के बाद 28 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद विनय, पंकज, बिलेंद्र पासी, रवि कुमार और रवि पुत्र बिंदेश्वरी को गिरफ्तार किया गया। अब एसटीएफ-पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में मोहम्मद जाहिद मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।  

Leave a comment