सांपों के जहर मामले में नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, एल्विश यादव को किया गिरफ्तार

सांपों के जहर मामले में नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, एल्विश यादव को किया गिरफ्तार

Elvish Yadav: सांपों के जहर मामले में यू-ट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ देर बाद उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा। पिछले साल सेक्टर 39 में नोएडा पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की थी। आज एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया।

रविवार को इसी मामले में सेक्टर 135 पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान कई सीनियर अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने एल्विश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

क्या है मामला?

नोएडा पुलिस ने 8 नवंबर को रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में FIR दर्ज की थी। इस मामले में एल्विश यादव भी आरोपी है। इस केस में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल हैं। राहुल के पास पुलिस को 20ml जहर मिला था।

कई सांप और सांप का जहर भी मिला था

इस छापामार कार्रवाई के दौरान पकड़े गए लोगों के पास से 5 कोबरा सांप, एक घोड़ा पछाड़, एक अजगर और दो दोमुंहां सांप तथा सांप का जहर भी बरामद हुआ था। इस मामले में जो लोग पकड़े गए थे उन्हीं से पूछताछ के दौरान एल्विश यादव का नाम भी सामने आया था। एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया और पूछताछ शुरू कर दी थी।

Leave a comment