G20 Summit security Delhi Airport:दिल्ली में होने वाली जी20 को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। इसके लिए प्रशासन ने दिल्ली के सभी स्कूलों और सरकारी, प्राइवेट ऑफिस को तीन दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए है। साथ ही दिल्ली में जरूर चीजों को छोड़कर सभी बंद करने के निर्देश दिए है। इस बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) से होकर गुजरने वाली 160फ्लाइट्स को भी कैंसिल कर दिया गया है।
जी20 को लेकर 160 फ्लाइट्स रद्द
दरअसल दिल्ली में 8से 10सितंबर तक G20समिट की बैठक है। इसके लिए पुलिस ने 7-8 की रात ही दिल्ली को बंद करने के आदेश मिले है। वहीं 8-10 तक राजधानी पूरी तरह से बंद रहेगी। हालांकि जरूरी सेवाओं के लिए आवाजाही जारी रहेगी। सुरक्षा को लेकर भी काफी इतंजाम किए हुए है। वहीं दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) से होकर गुजरने वाली 160फ्लाइट्स को भी कैंसिल कर दिया गया है।
7-8 सितंबर की रात लग जाएगी प्रतिबंध
वहीं VVIP मूवमेंट की वजह से घरेलू उड़ानों को कैंसिल या पोस्टपोन किया जा सकता हैं। बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने इसके लिए एयरलाइन्स कंपनियों को आदेश भी जारी कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए बताया कि ये पाबंदियां 7-8 सितंबर की रात से लगाई जाएंगी। दूसरा बड़ा प्रतिबंध वाणिज्यिक वाहनों पर होगा, विशेष रूप से भारी वाणिज्यिक वाहनों को दिल्ली की सीमाओं से प्रतिबंधित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी वाहन के लिए जो आवश्यक सामान ले जा रहा है या आवश्यक सेवाओं में शामिल है, हम उन्हें अनुमति देंगे। एम्बुलेंस, चिकित्सा सेवाओं या उन लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा जिन्हें परिवहन के किसी भी माध्यम से चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है।
Leave a comment