T20 WC में जलवा बिखेरेगी ये कार, धमाकेदार है फीचर्स

T20 WC  में जलवा बिखेरेगी ये कार, धमाकेदार है फीचर्स

नई दिल्ली: 16 अक्टूबर का हर किसी को इंतजार है क्योंकि इस दिन से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरू होगी। वर्ल्ड कप  ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप मैचों में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी तो नजर आएंगे ही साथ ही आपको मैच में निसान मोटर्स इंडिया की एक कार भी नजर आएगी। क्योंकि निसान मोटर्स को वर्ल्ड कप के लिए ऑफिशियल कार चुना गया है।

वर्ल्ड कप के लिए किया कार का चयन

बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए निसान मोटर्स कार को चुन लिया गया है और ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है। इस कार को लगातार सातवीं बार चुना गया है। इस कार के चुनने का ऐलान ICC के साथ किया है। निसान मोटर इंडिया के एमडी राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि निसान को दुनिया के सबसे पसंदीदा स्पोर्टिंग इवेंट के ऑफिशियल स्पॉन्सर के तौर पर जुड़ने की बेहद खुशी है। इस वर्ल्ड कप में निसान मैगनाइट ऑफिशियल कार होगी।

निसान मोटर्स कार बनी लोगों की पहली पसंद

निसान मोटर्स की कीमत की बात करें तो आप इसको 5.97 लाख रुपये में खरीद सकते है। वहीं साल 2020 के दिसंबर महीने में निसान मैग्नाइट एसयूवी को लॉन्च किया गया था। जो ग्राहकों को काफी पसंद
थी और शानदार रिस्पॉन्स मिला है और अब तक इसकी 1,00,000 से ज्यादा बुकिंग्स की गई हैं। निसान की इस कार का प्रोडक्शन चेन्नई में कंपनी के प्लांट में किया गया है और यह भारत समेत दुनिया के 15 बाजारों में निर्यात की जाती है।

फीचर्स

निसान के फीचर्स की बात करें तो इसमें कप और बॉटल होल्डर, 10-लीटर ग्लोव बॉक्स समेत कई स्टोरेज कम्पार्टमेंट मौजूद हैं। इसके साथ ही इसके स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो, वॉयस असिस्टेंट, क्रूज फंक्शन और टेलीफोन कंट्रोल स्विच जैसी सुविधाएं दी गई हैं।इस कार में ABS के साथ EBD, एंटी-रोल बार, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स हैं।

Leave a comment