
Greater Noida Dowry Murder: ग्रेटर नोएडा में दहेज को लेकर पति और ससुरालवालों ने महिला की हत्या कर दी। इस मामले में पति विपिन ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि मैंने उसे नहीं मारा और मुझे कोई पछतावा नहीं है। बता दें कि गुरुवार देर रात को विपिन और उसकी मां ने मिलकर निक्की को आग के हवाले कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने विपिन को गिरफ्तार कर लिया।
पति ने दिया ये बयान
इसी बीच जब पुलिस रविवार को विपिन को सबूत जुटाने के लिए घर लेकर गई थी तो उसने भागने की कोशिश की थी, जिस वजह से एनकाउंटर में उसके पैर पर गोली लग गई। इसके बाद जब पुलिस विपिन को लेकर अस्पताल पहुंची तो वहां विपिन ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है और मैंने उसे नहीं मारा। हर पति-पत्नी के बीच झगड़े होते हैं वह खुद मरी है। इसके तुरंत बाद ही जब विपिन से एक बार फिर पूछा गया कि क्या आपको कोई पछतावा है तो उसने कहा कि हां मुझे बहुत पछतावा है, मेरी पत्नी चली गई।
मेरे पापा ने मेरी मां को मार- निक्की का बेटा
निक्की के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि निक्की का पति और उसके ससुराल के लोग दहेज देने के बाद भी बार-बार और पैसों की मांग करते रहते थे। बता दें कि निक्की को उसके बेटे के सामने ही पति और सास ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी। इस बारे में जब अधिकारियों ने निक्की के बेटे से सवाल किया था तो उसने कहा था कि मेरे पापा ने मेरी मां को मार दिया।
Leave a comment