36 मिनट में 4 गोल...खिलाड़ी का जलवा बरकरार... ब्राजील ने क्वार्टर फाइनल में मारी बाज़ी

36 मिनट में 4 गोल...खिलाड़ी का जलवा बरकरार... ब्राजील ने क्वार्टर फाइनल में मारी बाज़ी

नई दिल्ली: पांच बार की चैंपियन ब्राजील की फुटबॉल टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल मुलाबले में साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है जहां उसका सामना क्रोएशिया से होगा। जहां एक तरफ ब्राजील की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है क्योंकि क्रोएशिया ने अंतिम 16 के मुकाबले में जापान को हराकर जीत हासिल की है। वहीं दूसरी तरफ ब्राजील के तरफ से पहले हाफ में चार गोल दागे गए थे। साउथ कोरिया की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और वह आखिर तक इससे उबर नहीं सकी।

बता दें कि ब्राजील की तरफ से मैच में पहला गोल विनीशियस जूनियर ने दागा। विनीशियस जूनियर ने मैच के 7वें मिनट में शानदार गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी है। वहीं इसके बाद स्टार युवा फुटबालर नेमार का जादू देखने को मिला, जिन्होंने 13वें मिनट में पेनाल्टी पर गो दागकर ब्राजील की बढ़त को दोगुना कर दिया है। 29वें मिनट में रिचार्लिसन ने सेट पीस से शानदार गोल कर ब्राजील को 3-0 से आगे कर दिया है। रिचार्लिसन के इस गोल को गोल ऑफ टूर्नामेंट बताया जा रहा है। लुकस पकेटा ने 36वें मिनट में गोल कर ब्राजील को 4-0 की बढ़त दिला दी।

1954 के बाद ब्राजील ने किया ये करिश्मा

ब्राजील की टीम ने 1954 के बाद पहली बार पहले हाफ में चार गोल दागे। तब उसने मैक्सिको के खिलाफ मुकाबले में यह कारनामा किया था। 2014 के बाद नॉकआउट के पहले हाफ में 4 गोल दागने वाली ब्राजील पहली टीम बनी। इससे पहले साल 2014 के फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी ने ब्राजील के खिलाफ अंतिम 4 के मुकाबले में पहले हाफ में चार गोल दागे थे।

Leave a comment