Apple Store Opening : भारत का पहला ऐप्पल स्टोर है बेहद खास ,जानिए इसकी खासियत

Apple Store Opening : भारत का पहला ऐप्पल स्टोर है बेहद खास ,जानिए इसकी खासियत

Apple Store in Mumbai:  भारत के लिए आज ऐतिहासिक पल है । टेक कंपनी एपल आज भारत में अपना पहला फ्लैगशिप रिटेल स्टोर 'एपल BKC' खुल रहा है। ये स्टोर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला जा रहा है। बता दे, ये मॉल मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में है।

कंपनी ने रिलीज किया टीजर

 कंपनी ने एपल इंडिया स्टोर की वेबसाइट पर भी एक टीजर रिलीज किया है। इसमें लिखा है, 'हैलो मुंबई। हम भारत में अपने पहले स्टोर में आपका स्वागत करने के लिए तैयार हो रहे हैं।' कंपनी ने एपल इंडिया स्टोर की वेबसाइट पर भी एक टीजर रिलीज किया है। इसमें लिखा है, 'हैलो मुंबई। हम भारत में अपने पहले स्टोर में आपका स्वागत करने के लिए तैयार हो रहे हैं।'

 मुंबई का एपल स्टोर कैसे खास है

ये भारत में एप्पल का पहला स्टोर है। अब आप सोच रहे होंगे कि एप्पल के तो पहले से ही इतने सारे स्टोर्स भारतीय बाजार में मौजूद है। तो ये पहला कैसे हुआ? दरअसल, वो सभी थर्ड पार्टी के जरिए खोले गए एप्पल स्टोर्स हैं। ये एप्पल का पहला ऑफिशियल स्टोर है । बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स ग्राउंडमें शुरू हुए इस एप्पल स्टोर में एक गतिशीलस्पेस मिलेगा जहां कस्टमर एक साथ एप्पल केसामान और सर्विस का एक साथ ले सकेंगें।  इतना ही नहीं ऐप्पल के ट्रेनिंग सेशन के जरिए आप एप्पल के प्रोडक्ट्स अच्छे से चलाना भी सीख सकेंगे।

इतना ही नहीं कुछ ऐसे एप्पल सेशन  भी चलेंगे जिनमें मुंबई राइजिंग सिरीजहोगी जिसमें मयुजिक लैब होगा। इसके साथ ही फोटो लैबहोगा। औऱ डिजाइन लैबहोगा और आखिर में एक आर्ट लैब होगा।  मुंबई का ऐप्पल बीकेसी दुनिया में मौजूद सबसे अधिक ऊर्जा-कुशल ऐप्पल  स्टोरहै जहां सोलर पैनल्स लगाए गए हैं और बताया जा रहा है कि  इस स्टोर को चलाने में फॉसिल फ्यूल का शून्य इस्तेमाल होगा। पूरा स्टोर 100 प्रतिशत रिन्यूएबल एनर्जीसे चलेगा।  ऐप्पल बीकेसी  में ट्राइंगुलर हैंडक्राफ्ट टिम्बर सीलिंग का इस्तेमाल हुआ है, जिसे एक्टीरियर कैनोपी के अंडरसाइड में लगाया गया है। हर टाइप को 408 टिम्बर पीस से मिलाकर बनाया गया है और हर टाइप पर 31 मॉड्यूल का इस्तेमाल हुआ है और पूरी सीलिंग में 1000 टाइल्स लगाई गई हैं।  यानी कुल मिलाकर 450,000 अलग अलग लकड़ी के तत्व हैं, जिन्हें दिल्ली में जोड़ा गया है।

स्टोर में घुसते ही कस्टमर्स को दो स्टोन वॉल्स दिखेंगी जो कि राजस्थान से मंगवाई गई हैं। 14 मीटर लंबी स्टेनलेस स्टील की सीढ़ीग्राउंड लेवेल के साथ जुड़ी हुई है।  यहां आने वाले लोग लेटेस्ट iPhone, Mac, iPad, AirPods, Apple Watch, and Apple TV lineups के साथ एक्सेसरीज जैसे एयर टैग को देख और इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐपल बीकेसी  में आपको 100 से ज्यादा की टीम मिलेंगी जो 20 से ज्यादा भाषा  बोल सकतें हैं । 

Leave a comment