तीसरे वनडे मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने, जानें कौन है किस पर भारी

तीसरे वनडे मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने, जानें कौन है किस पर भारी

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारतीय जवानों ने पहले ही अपने नाम कर लिया है। वही इस सीरीज के शुरुआती दिनों के मुकाबले जीतकर टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है। अब तीसरे मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का पोकस न्यूजीलैंड टीम का क्लीन स्वीप करने पर होगी। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम भी इस सीरीज के जरिए सातवां जीत हासिल करना चाहेगी।

कब और कहां होगा मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा यानी की आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा। इसी के साथ यह खिताबी मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वही इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर किया जाएगा।वही बात अगर पिछले नाच की करें तो टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही शानदार रही थी। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव तो लगातार बेहतर प्रदर्शन करते दिखे थे। वहीं अब हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने भी गेंदबाजी में अपना दम दिखाया है।

न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप हुआ पक्का!

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 12 रन से शानदार जीत हासिल की थी। इसके बाद दूसरा मुकाबला टीम इंडिया एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से जीत गई थी। ऐसे में तीसरे मुकाबले में भी भारत का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले में अपना कैसा प्रदर्शन दिखाते हैं।

Leave a comment