
England vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया था। जहां एक तरफ इस जीत के बाद न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट मैचों सीरीज 1-1 बराबर कर ली। यह मैच टी-20 से भी ज्यादा रोमांचक था। अंत तक यह तय नहीं हो पा रहा था कि इंग्लैंड जीतेगा या न्यूजीलैंड।
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के शुरूआत अच्छी नहीं रही है। उनके तीन विकेट महज 21 रन पर गिर गए। वहीं जो रूट और हैरी ब्रूक की बीच शानदार साझेदारी हुई है। दोनों के बीच 302 रनों की पार्टनरशिप हुई है। रूट ने 153 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं ब्रूक ने 186 रनों जबरदस्त पारी खेलकर इंग्लैंड को एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंच दिया। इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट 435 रनों पर घोषित कर दी।
वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 209 रनों पर सिमट गई। कप्तान साउदी ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली। उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पर पाया। साथ ही इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दे दिया। वहीं फॉलोऑन में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले विकटे के लिए कॉन्वे और लाथम ने 149 रनों की साझेदारी की।
149 रनों की साझेदारी में लाथम ने 83 रनों और कॉन्वे 61 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केन विलियम्सन ने शतकीय पारी खेलकर टीम की कीवी टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। विलियम्सन की पारी 134 रनों पर सिमट गई। वहीं डेरिल मिशेल ने 54 और टॉम ब्लंडेन ने 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इन सभी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड की पारी कुल 483 रनों पर खत्म हो गई।
चौथी पारी में इंग्लैंड के सामने 258 रन का लक्ष्य था। जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत कुछ खास नहीं थी। उनका पहला विकेट 39 रनों पर गिर गया है। वहीं एक तरफ से जो रूट ने दूसरी पारी को संभाल रखा था। लेकिन इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया और टीम को 1 रन से हार झेलनी पड़ी। पूरे 30 साल बाद ऐसा मुकाबला देखने को मिला है। टेस्ट मैच के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है। जब किसी टीम ने एक रन के अंतर से जीत हासिल की है।
Leave a comment