Plane Crash In New York: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बुधवार 1 अक्टूबर की रात भीषण हादसा हुआ। यहां दो विमान एयरपोर्ट पर आपस में टकरा गए। ये हादसा लागार्डिया एयरपोर्ट पर विमानों को पार्क करते समय हुआ। डेल्टा एयरलाइंस की दोनों फ्लाइट्स को काफी नुकसान पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान गेट की तरफ जा रहा था, तभी दूसरा विमान लैंडिंग के बाद गेट की तरफ आ गया और दोनों आपस में टकरा गए, जिस वजह से ये बड़ा हादसा हुआ।
एक व्यक्ति हुआ घायल
वहीं, इस हादसे में एक विमान का पंख, दूसरे विमान की नाक से टकरा गया। ये टक्कर इतनी भयानक थी कि विमान का पंख टूटकर नीचे गिर गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल के ऑडियो के हवाले से कहा गया है कि पायलट ने स्थिति को संभालने की कोशिश की थी, लेकिन फिर भी हादसा वह इस हादसा को रोक नहीं पाए। इस हादसे की वजह से एक व्यक्ति घायल हो गया।
पहले भी हो चुके है विमान हादसे
न्यूयॉर्क शहर में इससे पहले भी कई बार विमान हादसे हो चुके हैं। नवंबर 2001 में एक प्लेन टेक ऑफ के समय क्रैश हो गया था, जिसमें लगभग 260 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, इसके बाद जनवरी 2009 में भी एक हादसा हो गया था। एक विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे, जिसके बाद प्लेन को हडसन नदी में सुरक्षित उतार लिया गया था।
Leave a comment