
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने टीम इंडिया को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। बता दें कि टीम इंडिया की नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान किया है। इस ऐलान के साथ पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को चुना गया है। दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बुरे प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने ये फैसला लिया है।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए नए सेलेक्शन कमेटी का ऐलान किया जिसमें कमेटी में चेतन शर्मा को अध्यक्ष के रीप में चुना गया है। बीसीसीआई ने ट्विट कर ये जानकारी साझा की है। उन्होंन कहा कि सुलक्षणा नायक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट एडवाइज़री कमेटी द्वारा नई ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी का चयन किया गया है।
इसके लिए करीब 600 एप्लीकेशन सामने आए थे, जिसके बाद 11 का सेलेक्शन किया गया और उन सभी के पर्सनल इंटरव्यू हुए। अंत में एडवाइजरी कमेटी ने इन पांच को सीनियर सेलेक्शन कमेटी के लिए चुना है। बता दें कि अभी भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेल रही है, जिसके बाद वनडे सीरीज़ भी खेला जाएंगा।
टीम इंडिया की नई सेलेक्शन कमेटी
1. चेतन शर्मा (चेयरमैन)
2. शिव सुंदर दास
3. सुब्रतो बनर्जी
4. सलिल अंकोला
5. श्रीधरन शरथ
Leave a comment