बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार की नई पटकथा, ISKCON के सचिव सहित 19 हिन्दू संगठन पर केस दर्ज

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार की नई पटकथा, ISKCON के सचिव सहित 19 हिन्दू संगठन पर केस दर्ज

FIR Aganist ISKCON Secretry In Bangladesh: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर सितम जारी है। अब बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर के सचिव चिन्मय दास पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया है। इसके अलावा 19 अन्य हिन्दू संगठन पर मुकदमा किया गया है। इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।  इस्कॉन के सचिव चिन्मय दास पर बांग्लादेश सरकार ने केस करने का आदेश दिया था। 

बता दें कि, चिन्मय दास ने 25अक्टूबर को बांग्लादेश के चिटगांव में एक रैली की थी। उस रैली के दौरान उनपर बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे का आपमान करने का आरोप लगाया है। चिटगांव पुलिस ने कहा कि रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे के ऊपर इस्कॉन का भगवा ध्वज फहराया गया था। गौरतलब है कि चिन्मय दास बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए रैलियां कर रहे हैं।                    

चिन्मय दास ने आरोप को बताया निराधार                      

राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद चिन्मय दास ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की सरकार ने साजिश के तहत मुकदमा किया है। चिन्मय दास ने कहा कि रैली वाले दिन कुछ लोगों ने चांद-तारे वाले झंडे पर भगवा ध्वजा फहराया था, जबकि चांद-तारे वाला झंडा बांग्लादेश का राष्ट्रीय झंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता झंडा लगाने वाले कौन थे, अगर कोई असमाजिक तत्व था, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। चिन्मय दास ने कहा कि मेरे ऊपर बांग्लादेश के खिलाफ काम करने के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।                                 

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार जारी                                                    

बता दें कि, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद हिन्दुओं पर अत्याचार जारी है। बांग्लादेश के हिन्दुओं पर कई तरह के हमले हो रहे हैं। 28 अक्टूबर को बांग्लादेश के फरीदपुर जिले में 11वीं कक्षा के हिंदू छात्र हृदय पाल की मॉब लिंचिंग की कोशिश की गई थी। उसके बाद उलटा हृदय पाल को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, मॉब लिचिंग का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें सेना के जवान हृदय पाल की पिटाई करते दिख रहे थे।  

Leave a comment