सरकार ने होटल और रेस्तरां चालकों के लिए जारी किया नया फरमान, आवश्यक मानकों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

New Rules For Hotel: तिरुपति मंदिर में लड्डू में मिलावट के बाद योगी सरकार सतर्क हो गई है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाने-पीने के वस्तुओं को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने खाने पीने की चीजों में मिलावट करने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी होटलों/ढाबों/रेस्टोरेंट की गहन जांच, सत्यापन आदि के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही आम जन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नियमों में आवश्यकतानुसार बदलाव के आदेश दे दिए हैं।
मुख्यमंत्री की बैठक में हाल में हुई घटनाओं पर चर्चा की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में मिलावट की घटनाएं देखने को मिली हैं। ऐसी घटनाएं वीभत्स है। आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली है। ऐसी घटनाएं कतई स्वीकार नहीं किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस प्रबंध किया जाना आवश्यक है।
होटलों और रेस्तरां की जांच होगीः सीएम योगी
सीएम ने कहा है कि ढाबों/रेस्टोरेंट आदि खान-पान के प्रतिष्ठानों की जांच की जानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेशव्यापी सघन अभियान चलाकर इन प्रतिष्ठानों की जांच की जाए। होटलों के संचालक सहित वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों का सत्यापन किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पुलिस व स्थानीय प्रशासन संयुक्त टीम द्वारा यह कार्य जल्द कराए जाए।
साफ-सफाई का रखें ध्यान- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि होटलों पर साफ-सफाई होनी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि खाद्य पदार्थों को तैयार करने वाले सफाई की ध्यान रख रहे हैं। वो मास्क/ग्लव्स का उपयोग कर रहें है या नहीं। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम जन के स्वास्थ्य हितों से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। ऐसा प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई होगी। खाद्द पदार्थों को बनाने वाली कंपनी को नियमों का पालन करना होगा। नियमों की अवहेलना पर तत्काल कार्रवाई होगी।
Leave a comment