अब Twitter पर नहीं होगी शब्दों की कमी, Twitter पर जल्द आएगा नया 'Notes' फीचर!

अब Twitter पर नहीं होगी शब्दों की कमी, Twitter पर जल्द आएगा नया 'Notes' फीचर!

नई दिल्लीTwitter अपने यूजर्स को एक बेहद ही शानदार तोहफा देने की तैयारी कर रही है। Twitter आने वाले हफ्तों में Twitter  नोट्स नामक एक नया लॉन्ग-फॉर्म ब्लॉगिंग फीचर लॉन्च करेगा। नई सुविधा के साथ, Twitter उपयोगकर्ताओं को समृद्ध स्वरूपण और मीडिया अपलोड के साथ लेख बनाने देगा जिसे बाद में ट्वीट किया जा सकता है और अनुयायियों के साथ साझा किया जा सकता है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पुष्टि की कि लेखकों के एक छोटे समूह के बीच फीचर का परीक्षण किया जा रहा है और फीचर कैसे काम करेगा, इस पर दो अलग-अलग जीआईएफ साझा किए।

बता दें कि Twitter Notes की पहली झलक इस साल मई में देखी गई थी, जब ऐप रिसर्चर Jane Manchun Wong ने ट्वीट पर इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। कंपनी के पास मौजूदा समय में ट्वीट्स पर 280-कैरेक्टर की सीमा है, इस फीचर की टेस्टिंग लगभग पांच साल पहले शुरू हुई थी।TechCrunch की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक ‘Twitter Notes’ फीचर की जानकारी सामने आई है। मालूम होता है कि यूज़र्स इस फीचर की मदद से अब ट्विटर पर पहले से Essay जैसे लंबे पोस्ट करने कर सकेंगे, और माना जा रहा है कि ये एक तरह का ब्लॉग पोस्ट होगा, जिसे यूज़र ट्विटर पर पब्लिश कर सकेंगे, और पब्लिश करने के बाद आप इस लिंक को कहीं भी शेयर कर सकते हैं।

बता दें कि अप्रैल में, ट्विटर ने यूज़र्स को ये कहकर चौंका दिया था कि वह आने वाले महीनों में एक नई एडिट फीचर की टेस्टिंग शुरू कर देगा, जिसका इंतज़ार यूज़र्स कई सालों से कर रहे हैं।इसकी डिटेल शोधकर्ता जेन मनचुन वोंग द्वारा शेयर की गई थी, जिन्होंने ट्वीट किया था कि एडिट बटन में ‘अपरिवर्तनीय’ गुणवत्ता हो सकती है। उन्होंने कहा हमें अभी भी नहीं पता है कि आपके ट्वीट की एडिट हिस्ट्री पब्लिक के लिए फ्रंट-एंड पर कैसी दिखेगी। वोंग का कहना है कि शुरू में ये एडिट बटन सिर्फ ट्विटर ब्लू यूज़र्स के लिए पेश कर सकता है, और आने वाले समय में किसी समय सभी के लिए ये सुविधा लाने की उम्मीद है।

Leave a comment