नई होंडा सिटी हुई लॉन्च

नई होंडा सिटी हुई लॉन्च

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने कल अपनी प्रीमियम सेडान होंडा सिटी का BS6 कंप्लायंट पेट्रोल वेरियंट लॉन्च किया है।

BS6 इंजन वाली होंडा सिटी पेट्रोल की कीमत 9.91 लाख से 14.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) के बीच है। BS6 इंजन वाली होंडा सिटी का पेट्रोल वेरियंट मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।

कंपनी ने कहा है कि होंडा सिटी के अपग्रेडेड डीजल वेरियंट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। मिड-साइज सेडान सेगमेंट में BS6 नॉर्म्स के मुताबिक इंजन के साथ आने वाली होंडा सिटी पहली कार बन गई है।

नई होंडा सिटी में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर, वॉटर कूल्ड, SOHC, i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 119 PS का पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

कंपनी ने कहा है कि उसने नई होंडा सिटी के V, VX और ZX वेरियंट्स में एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम Digipad 2.0 पेश किया है, जो कि 17.7cm एडवांस्ड टचस्क्रीन ऑडियो, विडियो और नेविगेशन सिस्टम के साथ आता है। ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के जरिए इसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है।

Leave a comment