Haryana News: दीपेंद्र हुड्डा ने दुष्यंत चौटाला को किया चैलेंज, कहा- लिखित में राज्यपाल को दें चिट्ठी

Haryana News: दीपेंद्र हुड्डा ने दुष्यंत चौटाला को किया चैलेंज, कहा- लिखित में राज्यपाल को दें चिट्ठी

Haryana News: हरियाणा के रोहतक लोकसभा क्षेत्र के गांव डावला में राज्यसभा सांसद व रोहतक लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे थे।डावला गांव में पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा का ग्रामीणों की तरफ से जोरदार स्वागत किया गयाl इस मौके पर बदली से कांग्रेस पार्टी के विधायक कुलदीप वत्स पर तमाम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा चुनाव प्रचार के लिए में रोहतक लोकसभा क्षेत्र के गांव-गांव में जा रहा हूं और जनता का अपार जन समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है क्योंकि लोग आज कांग्रेस राज में हुए कामों को याद कर रहे हैं।देश और प्रदेश में माहौल कांग्रेस पार्टी के समर्थन में बन रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग को परेशान करने का काम किया है और ना कोई विकास कार्य करवाए इसलिए जनता परिवर्तन चाहती है और लोग घरों से निकलकर कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री के बयान पलटवार करते हुए दीपेंद्र हुड्डा कहा कि तीन चरणों के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं बयान बदल रहे हैं। शायद भाजपा के नेताओं को आभास हो चुका है कि तीन चरणों में हुए मतदान के संकेतों से भारतीय जनता पार्टी को कुछ निराशा हाथ लगी होगी इसलिए भाजपा के नेताओं की भाषा शैली में कटुता और असत्य दिखाई दे रहा है।

दीपेंद्र ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

हरियाणा के सियासी घटनाक्रम को लेकर पूछे गए सवाल पर बोले राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कहा तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा से अपना समर्थन वापिस लेकर कांग्रेस पार्टी को दिया है और अब हरियाणा की भाजपा सरकार अल्पमत में आ चुकी है और अल्पमत की सरकार को कोई नैतिक अधिकार नहीं है और तुरंत सरकार को इस्तीफा देना चाहिए नैतिकता के आधार पर अगर सरकार इस्तीफा नहीं देती है तो राज्यपाल महोदय को मामले का संज्ञान लेना चाहिए और हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू करके निष्पक्ष चुनाव करवाने चाहिए यह हमारी मांग है।

दिग्विजय पर किया पलटवार

दिग्विजय चौटाला पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा कहा उनकी पार्टी खत्म हो चुकी है और उनका जन आधार समाप्त हो चुका है कुछ ज्यादा बचा नहीं है। लेकिन यह जरूर है की जेजेपी पार्टी को लिखित में राज्यपाल को देना चाहिए जो उन्होंने कहा है कि वह भाजपा के समर्थन में नहीं है और अविश्वास प्रस्ताव आएगा तो उसका हम समर्थन करेंगे और अपने सभी विधायकों से लिखवा कर राज्यपाल को दें नहीं तो इन पर कौन विश्वास करेगा ये तो विश्वास घाती पार्टी के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं।

Leave a comment